टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को 14 साल हो गए हैं, इस सीरियल में लगातार कई सारे बदलाव देखने को मिल रहा है, सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यु मुस्कान और कायरव के शादी का जिम्मा उठा लिए हैं.

वहीं साथ में अभिनव को मनाने में भी जुट गए हैं, बता दें कि कायरव कसौली आ गया है अब उसके साथ मुस्कान भी वहां पहुंची हुई है, जहां दोनों अपनी शादी के बारे में सोच रहे हैं, वहीं अभिनव कोने में खड़ा रहता है , तभी अक्षरा उन दोनों को समझाती है कि तुम दोनों को भागकर शादी कर लेनी चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by abhiraunivers ? (@_abhiraunivers_)

अभिनव अक्षरा की पूरी बात को सुन लेता है फिर वह सलाह करता है कि अक्षरा ही इन दोनों को भड़का रही है, वहीं कायरव और मुस्कान भागकर शादी करने से मना कर देते हैं, और कायरव की यही बाद अभिनव का दिल जीत लेते हैं,

वहीं सीरियल में आगे देखने को मिलता है कि अक्षरा अभिमन्यु को देखकर स्माइल करती है और दोनों एक रात पहले हुई बात को याद करने लगते हैं, अभिमन्यु अक्षरा को एक आइडिया देता है कि हमें अभिनव के सामने कायरव की छवि को बदलना है. दोनों बात करते हैं कि पहले हमें कायरव और मुस्कान के रिश्ते के बारे में बात करनी होगी परिवार वालों से.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...