Kaun Banega Crorepati : सोनी टीवी के सबसे पसंदीदा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के हर एक एपिसोड को लोगों का खूब प्यार मिलता है. हर एक कंटेस्टेंट से शो के होस्ट ''अमिताभ बच्चन'' (Amitabh Bachchan) अपने अंदाज में सवाल करते हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अमिताभ बच्चन के पास ये सवालों कि लिस्ट कहा से आती हैं ? क्या उन्हें पहले से ही हर सवाल का जवाब पता होता है? क्या अमिताभ बच्चन ही हर एक कंटेस्टेंट के लिए सवालों की लिस्ट बनाते हैं ? तो आइए इन्हीं सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
https://www.instagram.com/p/Cxi5zqFNBtV/
जानें कौन तय करता है सवालों की लिस्ट ?
आपको बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में कंटेस्टेंट से पूछे जाने वाले आसान से लेकर कठिन सवाल शो के होस्ट अमिताभ बच्चन तय नहीं करते हैं. वह सिर्फ कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं.
अमिताभ की जगह एक डेडिकेटेड टीम इस पर काम करती है, जो कि शो के मेकर्स द्वारा चुनी जाती हैं. ये टीम पूरी रिसर्च करने के बाद 1000 रुपये के सवाल से लेकर सात करोड़ रुपये तक के सवाल तय करती है. इसी के साथ ये ही टीम रिसर्च करने के बाद उन्हीं सवालों के जवाब के लिए डिस्क्रिप्शन डीटेल भी बनाती है. इसके अलावा शो के सभी नियम-कायदे भी बैकेंड पर काम करने वाली टीम तय करती है.
https://www.instagram.com/p/CuEdPNyhtkP/
जानें कौन है शो के क्विज मास्टर ?
आपको बताते चलें कि बीते कई सालों से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु (siddhartha basu) हैं. जो खुद एक क्विज मास्टर है. सिद्धार्थ बसु की एक खास टीम है, जो अलग-अलग पैमानों का ध्यान रखते हुए हर सवाल बनाती है. जो कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पूछते हैं.