Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy : छोटे पर्दे के सबसे चहेते शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर 'असित मोदी' (Asit Modi) पिछले कई समय से लाइमलाइट में बने हुए हैं. प्रोड्यूसर के खिलाफ शो के कई कलाकारों ने गलत व्यवहार करने के साथ-साथ उनकी सैलरी नहीं देने के भी आरोप लगाए है. इसके अलावा शो में 'रोशन' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ''जेनिफर मिस्त्री'' ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

वहीं अब एक बार फिर ''जेनिफर मिस्त्री'' (Jennifer mistry) ने इस मामले में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कई बड़े खुलासे किए हैं.

जेनिफर मिस्त्री ने मेकर्स के खिलाफ शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ''जेनिफर मिस्त्री'' (Jennifer mistry) ने न्याय (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy) न मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार पार्ट में वीडियो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है.

https://www.instagram.com/p/CxiI2wpL7iC/

जेनिफर (Jennifer mistry) ने वीडियो में बताया है कि, ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के मेकर्स उनके साथ कैसा व्यवहार करते थे? उनका उनके सथ किस बात को लेकर विवाद हुआ था? इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि, पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों से उन्होंने कैसे संपर्क किया?''

एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे न्याय चाहिए पर इसके लिए मुझे मदद नहीं मिल रही है. मैं अपनी बेटी को ससुराल वालों के पास छोड़कर न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही हूं. कार्यालयों में घंटों इंतजार करना पड़ता है. अब तो मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं ही दोषी हूं. हालांकि इस बीच मेरे दोस्तों, सहकर्मियों और तो और समाज ने भी मुझसे बात करना बंद कर दिया है. लेकिन मैं न्याय पाने के लिए किसी भी स्तर तक जाऊंगी. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि अधिकारियों और गवाहों को कितनी रिश्वत दी गई है. क्योंकि मैं सच बोल रही हूं. इसलिए न्याय पाना ही अब मेरे जीवन का उद्देश्य है.''

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...