कलर्स टीवी का सीरियल 'उड़ारियां' में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में तेजो और फतेह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं. अब खबर आ रही है कि दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
शो में प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता यानी तेजो और फतेह की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. साथ ही उनकी केमिस्ट्री को भी इतना ज्यादा पसंद किया गया है कि अब दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी सामने आने लगी हैं. प्रियंका चहर चौधरी यानी तेजो ने इस मामले पर खुद चुप्पी तोड़ी है.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के अनुसार, प्रियंका चहर चौधरी ने अपने और अंकित गुप्ता के रिश्ते को लेकर कहा है कि वह सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं. जो हमेशा मुझे अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिये प्रेरित करते हैं. उन्हें जीवन में पाकर मैं बहुत खुश हूं.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने डेटिंग की अफवाहों को लेकर भी कहा, ‘’मैं अपना ज्यादातर वक्त अंकित गुप्ता के साथ ही बिताती हूं, लेकिन इसका मतलब यह तो बिल्कुल नहीं है कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं."
View this post on Instagram
प्रियंका चहर चौधरी ने बताया कि डेटिंग की खबरों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि लिंकअप फैंस के प्यार जताने का तरीका है. उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि फैंस का हमें एक-दूसरे से लिंक करना प्यार जताने का तरीका है जो कि हमें बहुत खुश करता है.