सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न दिखाया जा रहा है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इसी बीच पाखी की प्रेग्नेंसी रिस्क के बारे में सई भी जान चुकी है.
शो में आपने देखा कि पाखी गुंडों के सामने इमोशनल होकर विराट के करीब जाने की कोशिश कर रही है. इस बीच बताया जा रहा है कि सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. जी हां, रिपोर्ट के अनुसार शो में जल्द ही नई एंट्री होगी. जिसका मुकबला विराट से होगा.
View this post on Instagram
शो के मेकर्स दर्शकों को बांधे रखने के लिए कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाते रहते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार शो में रिभू मेहरा की एंट्री होने वाली है. इस एंट्री के बाद सीरियल में धमाकेदार ट्विस्ट दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई के हाथ पाखी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट लगी है. सई को पता चल जाता है कि पाखी ने प्रेग्नेंसी रिस्क की बात छिपाई है तो वह सई को धमकी देती है कि कुछ गड़बड़ हुआ तो वह उसे छोड़ेगी नहीं.
View this post on Instagram