दक्षिणभारत के सुपरहिट स्टार पुनीत राजकुमार, रेमोडीसूजा और विजय सेतु पति व चीता यज्ञनेश शेट्टी ने फिल्म“दरेज ऑफ अर्जुन”का पोस्टर किया जारी
बौलीवुड के सर्वाधिक चर्चित मार्शल आर्ट एक्सपर्ट तथा बौलीवुड के पचास से अधिक ए ग्रेड स्टार कलाकारों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके ‘चीता’के नाम से मशहूर चीता यज्ञनेश शेट्टी इन दिनों तीन भाषाओं में बन रही फिल्म ‘‘द रेज ऑफ अर्जुन‘‘ में एक्शन कोरियोग्राफी करने में व्यस्त हैं.इतना ही नही ज्ञानेश शेट्टी,वोदिक फिल्म्स व एज प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रस्तुत भी कर रहे है.इस फिल्म का पहला लुक और तीनों भाषाओं की फिल्मों का अलग अलग पोस्टर भी जारी किया गया ,जो कि वायरल हो चुका है.
इस पोस्टर को दक्षिण भारत के सुपर हिट स्टार पुनीत राजकुमार ने कन्नड़ भाषा में,रेमोडिसूजा ने हिंदी व तामिल भाषा में विजय सेतु पति द्वारा जारी किया गया. मुंबई के नजदीक वसई (पूर्व) के वी-२ स्टूडियो में शूटिंग के पहले दिन तेलुगु भाषा में बनने वाली का पोस्टर विजय सेतु पति ने अनूप सागर, अमरजीत शेट्टी,चीता यज्ञनेश शेट्टी, फिल्म के हीरो सुशांत पुजारी,निर्देशक किशोर बॉयजोन व यूनिट के अन्य लोगों की मोजूदगी में जारी किया.
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा मामले पर कंगना रनौत का बयान, कहा- इसलिए फिल्म इंडस्ट्री को
फिल्म ‘‘द रेज आफ अर्जुन’’ हिंदी, तेलगू और कन्नड़ में बन रही है.इसके निर्माता किरण शेट्टी दुबई,आशिका सुवर्णा,विनोद कुमार और शिवराज आर एम हैं.कहानी और पटकथा लेखक एम चंद्रमौली और सुजय एस कामथ,संवाद लेखक के जी एफ फेम एम चंद्रमौली तथा फिल्म की मुख्य नायिका हर्षिका पुनचा हैं.
फिल्म‘दरे ज आफ अर्जन’’की चर्चा करते हुए चीता यज्ञनेश शेट्टी ने कहा,‘‘यह नृत्य पर आधारित एक्शन फिल्म है.इसकी एक्शन कोरियोग्राफी मैने की है जबकि एक्षन निर्देशन अंदलिबपठान कर रहे हैं.इस फिल्म के एक्शन में मार्शल आर्ट ही ज्यादा नजर आएगा. हम इस फिल्म को इसी वर्ष सिनेमाघरो में प्रदर्शित करेंगें. द्वारा एक्शन निर्देशनहै.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 पर फूटा मधुरिमा तुली का गुस्सा, जानें वजह
यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।‘‘
फिल्म ‘‘द रेजऑफअर्जुन‘‘ के कैमरा मैन दिलीप कुमार एम.एस.,संगीतकार सचिन बसरूर ,सह-निर्देशन रघु अथर्वा और सुजय एस कामथका,एक्शन डायरेक्टर अंदलिब पठानका,नृत्य निर्देशक दीक्षित कुमार, प्रशांतशिंदे, अमितरोकड़े,अभय जनबंधु,कार्यकारी निर्माता मुरली फिक्सर्ट, डेंसन पिंटो और प्रथी कभांडी है.