कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बिगड़ते रिश्ते के बारे में लगभग हर कोई जानता है. ऐसे में कपिल शर्मा के एक एपिसोड़ में कीकू शारदा ने गोविंदा को लेकर कुछ माजाक कर दिया कृष्णा अभिषेक से जिसके बाद दोनों की लड़ाई की खबरे बाहर आने लगी. जबकी ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.

कई जगहों पर कीकू और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई की खबर छप गई, जिसके बाद एक रिपोर्ट से बातचीत करते हुए कीकू शारदा ने कहा कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है. हम बच्चे थोड़े हैं जो छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करेंगे.

ये भी पढ़ें- ऋचा चड्ढा का नया लुक फैंस को आ रहा है पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)


हमने जो भी कृष्णा को कह वो स्क्रिपटेड था, हमने जानबुझकर कुछ नहीं कहा था किसी को, हमारी दोस्ती आज भी वैसे ही हैं जैसे पहले हम दोनों एक-दूसरे के साथ थे, आगे मुझे नहीं लगता है कि हमें किसी को कोई सफाई देने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘मास्साब ‘ 29 जनवरी को होगी रिलीज

बाकी मेरी लोगों से रिक्वेस्ट है कि प्लीज ऐसी गलत खबर को ना फैलाएं. बता दें कि कीकू और कृष्णा अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. बाकी लोगों का काम है अफवाह बनाना जिसपर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर होगी दिल्ली की यह सड़क, सरकार से मिली

वैसे कपिल शर्मा शो में कीकू और कृष्णा की जोड़ी को लोग खूब प्यार देते हैं. इन्हें लोग देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं कपिल शर्मा शो की बात करे तो देश ही नहीं विदेशों में भी इस शो के बहुत लोग दीवाने हैं. आए दिन शो पर फिल्मी सितारे अपने शो के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...