बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे टीवी की दुनिया में वापसी करते ही धमाल मचा दी हैं. वह अपने अपकमिंग शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ को छोड़ रही हैं. उनका कहना है कि शो में सुनील ग्रोवर से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. वहीं शो कि प्रोड्यूसर प्रीती सिमोस ने कहा है कि उस बात की जानकारी शिल्पा शिंदे ने उन्हें नहीं दिया है कि वह शो को छोड़ रही हैं.
वहीं शिल्पा शिंदे को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने इस शो की प्रॉडयूसर को करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर उनका मैसेज वायरल कर दिया है. इस मैसेज से साफ हो गया है कि शिल्पा ने बहुत पहले ही अपने प्रॉड्यूसर को शो छोड़ने की जानकारी दे दी थी.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड के ये सितारे, कहा- नहीं लेते ड्रग्स तो कराएं
आगे शिल्पा शिंदे ने अपनी बातों को रखते हुए कहा है कि प्रीती सिमोस आप मेरे बारे में झू बोलना बंद कर दीजिए मैनें जब आपको शो छोड़ने के बारे में बताया था तब आप ही थी जिसने गेटवेल सून कहते हुए कहा था कि सेट पर सभी तुम्हें बहुत ज्यादा मिस करेंगे., और आज आप यह कह रही हैं. आप पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार ने 12 दिन के अंदर ही खो दिया दूसरा भाई, एक की कोरोना से हुई
शिल्पा ने अपनी बातों को बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण मुझे आपके सेट से ही मिले , मुझे किसी बात की परवाह नहीं मेरी तबीयत का ध्यान रखना है मुझे. ऐसे परिस्थिति में अफवाह मत फैलाइए.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने खरीदी नई कार तो लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
प्रीती सिमोस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको भई इस बात का अच्छे से पता है कि आपको शो कौन संभाल रहा है. ऐसे में किसी के बारे में भी गलत बातें न करें तो बेहतर होगा.