बीते रविवार को टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस शो के फाइनलिस्ट में जैस्मिन भसीन और करण वाही भी निया शर्मा के साथ फाइनलिस्ट में शामिल थें.

रोहित शेट्टी के इस शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर आए थे उन्होंने शो को शानदार बनाया था. रोहित शेट्टी ने इन सभी से एक से बढ़कर एक काम भी करवाएं.

ये भी पढ़ें- जेनेलिया डिसूजा एक महीने से जूझ रही थी कोरोना से, पोस्ट शेयर कर दी


आखिरकर इस शो कि विनर बनी सीरियल  ‘जमाई राजा’ फेम निया शर्मा . निया के विनर बनने के बाद से ही लोगों ने उन्हें बधाई देने शुरू कर दिए. या फिर आप यह कह लो कि लोगों के तांता लग गया बधाई देने का.

ये भी पढ़ें- साथ निभाना साथिया 2: ‘गोपी बहु’ की सास के रोल में नहीं दिखेंगी ‘कोकिला

बता दें कि इस शो के हिस्सा रहे रित्विक धानजानी को इस शो को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था. उन्होंने इस शो को किसी कारण बस बीच में ही छोड़ दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Because we don’t like it Neat. @rithvik_d

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on


खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद से निया शर्मा फूली नहीं समा रही हैं. निया शर्मा ने ट्रॉफी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है. आगे उन्होंने कलर्स टीवी को धन्यवाद करते हुए लिखा कि इस यात्रा के लिए शुक्रिया.

ये भी पड़ें- पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’

इससे पहले निया शर्मा ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने वहां भी लोगों को अपने पर्फार्मेंस से सभी क चौका दिया था. निया शर्मा को इस शो में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया है.

कुछ दिनों पहले रित्विक धानजानी के साथ निया शर्मा ने अपनी फोटो शूट की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बेहद ज्यादा क्यूट लग रही थी. इस तस्वीर को रित्विक धानजानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...