अली बाबा शो के एक्टर शीजान खान की कस्टडी को 14 दिन के लिए खारिज कर दिया है. एक्टर की कस्टडी को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. तुनीषा शर्मा के सुसाइड केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
शीजान खान पर तुनीषा के सुसाइड का आरोप लगा है. जिससे लगातार उनसे पूछताछ चल रही है. 13 जनवरी को कोर्ट ने शीजान खान की याटिका खारिज कर दी है. इसी बीच शीजान खान ने अपने बचाव में धर्म का एंगल जोड़ दिया है.
View this post on Instagram
शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि उन्हें सिर्फ धर्म के कारण गिरफ्तार किया गया है, शीजान के वकील ने पाल घर में तुनीषा के खइलाफ कई सारे आरोप लगाए हैं. वकील ने एक्टर को फंसाने की बात कहकर बयान दिया है.
शीजान के वकील ने बयान दिया है कि तुनीषा शर्मा एक डेटिंग एप के जरिए अली नाम के शख्स के साथ थी वह 21 और 22 दिसंबर को उस शख्स के साथ थी, 15 मिनट तक वह अली के संपर्क में थी न कि शीजान के संपर्क में थी.
शीजान के वकील ने यह दावा किया है कि तुनीषा ने मरने से पहले अपने को एक्टर पार्थ को रस्सी दिखाई थी, जिसे दिखाते हुए कहा था कि वह इस रस्सी से सुसाइड करने वाली हैं.
शीजान ने इस पर बयान देते हुए कहा है कि मुझे सिर्फ मेरे धर्म के कारण गिरफ्तार किया है इस पर लव जिहाद एंगल बना दिया गया है. जिस वजह से मेरे केस को बार -बार खारिज किया जा रहा है.