सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों दिलचस्प ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरत के प्रेग्नेंट होने के बाद से गोयनका परिवार इस बात का जश्न मनाता है और पूरा परिवार सीरत की देखभाल में लग जाता है.

कार्तिक हमेशा की तरह सीरत की देखभाल अच्छे से करता है, ठीक उसी तरह जैसे नायरा के गर्भवती होने पर किया था. वही घर में एक ऐसा मोड़ आता है कि अक्षरा गिरने वाली रहती है तभी उसे सीरत बचा लेती है. यह सब देखकर सुवर्णा अक्षरा की जिम्मेदारी लेती है और कहती है कि वह सिर्फ अपना ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें- दिशा परमार ने मालदीव में मनाया पति राहुल वैद्य का जन्मदिन, देखें रोमांटिक

लेकिन सीरत इस बात के लिए मना करते हुए कहती है कि अक्षरा उसकी जिम्मेदारी है तो वह इस बात कर्तिक कहता है कि वह सुवर्णा के बातों से सहमत है अभी सीरत तुम अपना ख्याल ही रखों.

https://www.instagram.com/p/CUOyN26q0F3/?utm_medium=share_sheet

आने वाले समय में अक्षरा के मन में इस बात के लिए खटास भर जाएगी वह सीरत और उसकी बेटी से नफरत करने लगेगी. ऊपर से सुरेखा आग में घी डालने का काम करेगी. नायरा की बेटी अक्षू उसे फूटे आंख नहीं भाएगी. उसे देखना तक नहीं पसंद करेगी.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15 में होगी रुबीना दिलैक, गौहर खान और श्वेता तिवारी की एंट्री,

वहीं घरवाले भी अक्षू को ज्यादा पसंद करेंगे, एक खबर में इस बात का खुलासा हुआ है कि सीरत की मौत हो जाएगी बेटी को जन्म देते ही. जिसके बाद कहानी में अक्षरा , कायरव और ऐश्वर्या शिफ्ट हो जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...