टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) दर्शकों का फेवरेट शो है. शो के ट्विस्ट एंड टर्न से दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट होता है. दर्शकों को इस शो के हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो के मेकर्स भी शो को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए कॉफी मेहनत करते हैं. कुछ समय पहले ही सीरियल अनुपमा ने 2 साल का सफर पूरा किया है. 2 साल में अनुपमा ने दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स का भी दिल जीत लिया है. तो आइए बताते हैं, बॉलीवुड के किन सितारों का फेवरेट शो ‘अनुपमा’ है.
रणबीर कपूर
रिएलिटी शो रविवार विद स्टार परिवार के सेट पर रणबीर कपूर अपने फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. एक्टर ने इस शो पर अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के साथ खूब मस्ती की. रणबीर कपूर ने ये भी बताया कि उनके परिवार के लोग ‘अनुपमा’ सीरियल को कॉफी पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म अतरंगी रे का प्रमोशन करने के लिए ‘अनुपमा’के सेट पर पहुंची थीं. रिपोर्ट के अनुसार सारा अली खान ने बताया था कि उनकी मां ‘अनुपमा’ की बहुत बड़ी फैन है. वह इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करती है.
View this post on Instagram
मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा सीरियल अनुपमा में काव्या का किरदार निभाती है. ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती का परिवार भी इस शो को देखना मिस नहीं करता. एक इंटरव्यू के अनुसार मदालसा शर्मा ने बताया था कि मिथुन उनके काम को पूरा सपोर्ट करते हैं. एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ इस शो को देखते हैं.
View this post on Instagram