एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य में विलेन के किरदार में नजर आने वाले एक्टर संजय गंगनानी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, बीते दिनों ही उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई है, कुछ समय पहले ही संजय गगनानी ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कि है.
जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. संजय गगनानी के होने वाली पत्नी का नाम पूनम प्रीत है, वह काफी ज्यादा खूबसूरत हैं दिखने में. संजय गगनानी की पत्नी की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. संजय गगनानी और पूनम प्रीत 26 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/CWilU15Aifv/?utm_medium=share_sheet
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 15 : राजीव आदातिया शो से हुए बाहर, शमिता शेट्टी की होगी वापसी
संजय गगनानी और पूनम प्रीत एक परफेक्ट कपल हैं, तस्वीर में पूनम प्रीत ग्रीन कलर का लहंगा पहनी हुंई हैं. वहीं साथ में संजय गगनानी काफी ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में नहीं नजर आएंगे Tejasswi Prakash के ये खास दोस्त,
तस्वीर में संजय गगनानी की पत्नी उनपर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. पूनम अपने पति पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. संजय गगनानी और पूनम प्रीत प्री वेडिंग शूट करवाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीर को देखकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के बाद अब Shivangi Joshi नजर आएंगी
संजय गगनानी ने अपनी शादी के वेन्यू को पूनम प्रीत भाटिया के अनुसार डेकोरेशन करवाया है. इससे पता चलता है कि वह पूनम प्रीत भाटिया के पसंद का खूब ख्याल रखते हैं. संजय और पूनम प्रीत भाटिया काफी ज्यादा रोमांटिक अंदाज में फोटो शूट करवाया है.