टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया सबका पसंदीदा है. अभी इस सीरियल में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. गहना के पीछे बहुत लोग पड़े हुए हैं वह शादी के बाद भी खुश नहीं रह पा  रही है.

कनक और राधिका गहना को घर से निकालने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. राधिका का पोल खुलने के बाद भी वह अनंत का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ye Rishta Kya Kehlata Hai शादी के मंडप से लापता होगी सीरत, बाप के

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

राधिका और कनक का जब पहला प्लान फेल हो गया तो गहना को फंसाने के लिए उन लोगों ने अब नया जाल बिछाया है. अब तक आपने इस सीरियल में देखा होगा कि अनंत राधिका का सच जान चुका है और उसे वह घर से बाहर निकाल देता है.

ये भी पढ़ें-Indian Idol 12 नचिकेत लेले के वीडियो को देखने के बाद Sanmukh Priya पर भड़के फैंस , कहा बाहर करो

इसी बीच गहना कनक को देख लेती है पैसे को अदल- बदल करते हुए. कनक की बातों को सुनने के बाद गहना इमोशनल हो जाती है और उसके मदद के लिए आगे आ जाती है. लेकिन गहना को क्या पता होता है कि कनक उसे ही फंसाने के लिए सारी साजिश रच रही है.

जिसके बाद गहना अनंत को गलत साबित करने के लिए मॉडलिंग कंट्रैक्ट को साइन करेगी और फिर गहना चाहती है कि वह राघिका और कनक की तरह स्टाइलिश नजर आए.

खुद के लुक को बदलने के चक्कर में गहना को फोटोशूट वाले एजेंसी के लोग उसे वनपीस पहनने को कहेंगे. इतने छोटे ड्रेस को देखकर गहना पहनने से इंकार कर देगी तो एजेंसी का मालिक उन पर भड़क जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...