सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कहानी काफी ज्यादा उलझी हुई नजर आ रही है. रणवीर और सीरत की एक तरफ जहां शादी हो रही है वहीं दूसरी तरफ सीरत कार्तिक को भी चाहने लगी है. लेकिन वह शादी रणवीर से रचा रही है.
इसी बीच कार्तिक के पापा अनजाने में रणवीर के पापा को शादी में न्योता दे देते हैं. जिसके बाद शादी के रस्मों के दौरान रणवीर का सामना उसके पिता से होता है. सीरत और रणवीर को साथ में देखकर नरेंद्र चौहान भड़क जाता है. जिसके बाद वह यह धमकी देता है कि अब यह शादी नहीं होने देगा जिसके बाद कार्तिक और उसके पापा रणवीर के पापा नरेंद्र चौहान को समझाने उसके घर जाते हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘हंगामा 2’’भी आएगी ओटीटी प्लेटफार्म पर
View this post on Instagram
जहां नरेंद्र चौहान मनीष और कार्तिक को जमकर खरी खोटी सुनाता है. इसके साथ ही नरेंद्र चौहान मनीष पर हाथ उठाने की भी कोशिश करता है. जिसके बाद कार्तिक भी नरेंद्र चौहान पर भड़क जाता है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: किशोर कुमार विवाद में फंसे आदित्य नारायण तो बचाव के लिए
नरेंद्र चौहान के तेवर को देखने के बाद कार्तिक सीरत और रणवीर की शादी का समय बदल देता है. वह कहता है कि सीरत और रणवीर की शादी रात की जगह दिन में करनी होगी ताकि नरेंद्र चौहान उन्हें न रोक सकें.
Get your eyes on this #UnseenHighlight from your favourite show, even before it airs on TV. Kya aap aaj ke episode ke liye excited hain? @shivangijoshi10 @momo_mohsin#YehRishtaKyaKehlataHai, Som-Shani, raat 9:30 baje, StarPlus aur Disney+ Hotstar par: https://t.co/DUF0lvzVGn pic.twitter.com/oqr5ktx2lv
— StarPlus (@StarPlus) May 26, 2021
जिसके बाद जो सीरियल में होगा वो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे नारेंद्र चौहान सीरत को किडनैप करवा लेगा कुछ गुंडे भेजवा कर जिसके बाद सभी हैरान हो जाएंगे कि ये क्या हो रहा है. कैरव जब ये बात आकर कार्तिक को बताएगा तो यह जानकर कार्तिक हैरान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin अपनी इस गलती की वजह से हुईं ट्रोलर्स की शिकार, यूजर्स ने
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर और कार्तिक सीरत का पता कैसे लगाएंगे.