टीवी सीरियल ‘कुबूल है’ और ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस निशी सिंह (Nishi Singh) 18 सितम्बर यानी रविवार को निधन हो गया.  पैरालिसिस अटैक के बाद निशी सिंह बीमार चल रही थीं. एक्ट्रेस ने दो दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, निशि के पति संजय सिंह ने बताया कि उनका निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि एक साल में उन्हें दूसरा स्ट्रोक आया जिसकी वजह से उनकी हालत और बिगड़ गई थी.हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और वह बाद में डिस्चार्ज हो गईं. पिछले कुछ हफ्तों से गले में इंफेक्शन की वजह से उन्हें खाने में दिक्कत हो रही थी. वह खाने में केवल लिक्विड खाना ले रही थीं.

 

संजय सिंह ने आगे कहा कि हमने उनका 50वां जन्मदिन दो दिन पहले यानी16 सितंबर को ही मनाया. वह बात नहीं कर सकती थीं लेकिन वह बहुत खुश लग रही थीं. मैंने उनसे उनके पसंदीदा बेसन के लड्डू खाने का अनुरोध किया था तो उन्होंने खाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries)

 

संजय सिंह ने आगे बताया, जिंदा रहने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया. 18 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे उनका निधन हो गया. मेरी बेटी ने मां की देखभाल के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. आदमी जब हारता है तो हर तरफ से हारता है.

 

रिपोर्ट के अनुसार उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी. जिसके बाद उनके पति ने मेडिकल के खर्चे के लिए मदद भी मांगी थी. एक्ट्रेस सुरभि चंदना और इंडस्ट्री के कुछ अन्य लोगों ने उनकी आर्थिक मदद की थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...