मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती हुए उन्हें एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है. फिलहाल वो वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. आइए बताते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. लेकिन इस बीच बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा .इस बारे में जब उनके भाई दीपू श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी योजना नहीं है.

 

दीपू श्रीवास्तव ने राजू की सेहत को लेकर बताया कि सेहत में सुधार की स्पीड थोड़ी धीमी है, लेकिन वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं. दीपू ने आगे बताया कि अस्पताल में उन्हें 35 दिन हो गए हैं.

 

राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के अपरहेड तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं पहुंच पा रहा है. इसी वजह से उन्हें होश नहीं आया है. इसका इलाज करने के लिए न्यूरा फीजियोथेरेपी का सहारा लिया जा रहा है.

 

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. जिम में एक्सरसाइज करते वक्त राजू श्रीवास्तव अचानक गिर गए थे जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल ले गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...