मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती हुए उन्हें एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है. फिलहाल वो वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. आइए बताते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. लेकिन इस बीच बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा .इस बारे में जब उनके भाई दीपू श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी योजना नहीं है.
View this post on Instagram
दीपू श्रीवास्तव ने राजू की सेहत को लेकर बताया कि सेहत में सुधार की स्पीड थोड़ी धीमी है, लेकिन वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं. दीपू ने आगे बताया कि अस्पताल में उन्हें 35 दिन हो गए हैं.
View this post on Instagram
राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के अपरहेड तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं पहुंच पा रहा है. इसी वजह से उन्हें होश नहीं आया है. इसका इलाज करने के लिए न्यूरा फीजियोथेरेपी का सहारा लिया जा रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. जिम में एक्सरसाइज करते वक्त राजू श्रीवास्तव अचानक गिर गए थे जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल ले गए.