निशा रावल और करण मेहरा के रिश्ते कि सच्चाई अब सबके सामने आ चुकी हैं. सभी को पता चल चुका है कि इऩके रिश्ते में अब कुछ नहीं बचा है. पहले इन दोनों को टीवी के आइडियल कपल के रूप में देखा जाता है. लेकिन अब ये दोनों एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि इन दोनों में कुछ अनबन चल रहा है लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कैमरे के सामने आकर बोलने लगे हैं. इसी बीच दोनों के फैंस को उनके छोटे से मासूम काविश को लेकर टेंशन हो रही है कि उसकी देखरेख कौन करेगा.
ये भी पढ़ें- Bollywood में एकबार फिर उठी MeToo की गूंज, Jackky Bhagnani समेत कई लोगों पर FIR दर्ज
View this post on Instagram
फैंस इस बात की चिंता लेकर परेशान हो रहे हैं कि इस मासूम पर इन सबका क्या असर पड़ेगा. निशा और करण के बीच की कड़वाहट हर घंटे आगे बढ़ते जा रही है. एक इंटरव्यू में निशा रावल ने खुलासा किया है कि वह अपने बच्चे कि कस्टडी लेंगी क्योंकि करण नहीं रखना चाहते हैं अपने बेटे को.
ये भी पढ़ें- वायरल हुआ ‘Anupama’ रुपाली गांगुली का ऑडिशन वीडियो, की थी
इस बात पर उन दोनों कि कोई लड़ाई नहीं हुई है , करण ने एक बार कहा था कि वह जब शूट पर जाएगा तो अपने मम्मी पापा के पास बच्चे को छोड़ कर जाएगा तो ऐसे में निशा रावल ने सोचा कि वह अपने बच्चे कि कस्टडी खुद करेंगी.
View this post on Instagram
निशा और करण के इस टूटते रिश्ते से फैंस काफी ज्यादा अपसेट नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि हमने कभी इनके बारे में अलग होने का नहीं सोचा था.
ये भी पढ़ें- Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki ने पूरे किए 5 साल, सेट पर ऐसे मनाया गया
बता दें कि निशा और करण एक-दूसरे को करीब 15,16 साल से एक दूसरे को जानते थें. इसी बीच दोनों ने लंबे वक्त तक डेट करने के बाद शादी किया था. अब ये दोनों अलग भी होने जा रहे हैं.