टीवी दुनिया के सबसे चर्चित शो में से एक अनुपमा है. जिसे लगभग हर घर में लोग देखना पसंद करते हैं. ऐसे में रुपाली गांगुली के किरदार को भी खूब पसंद किया जाता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रुपाली गांगुली ऑडिशन देते हुए नजर आ रही हैं. वह एक दम परफेक्ट एक्सप्रेशन के साथ ऑडिशन दे रही हैं. जिसे फैंस काफी ज्यादा लाइक देरहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki ने पूरे किए 5 साल, सेट पर ऐसे मनाया गया
बता दें कि इस वीडियो में रुपाली गांगुली कॉटन की साड़ी पहनी हुईं हैं. रुपाली के एक्सप्रेशंस से यह साबित होता है कि इस रोल के लिए उनसे बेहतर कोई हो नहीं सकता था. रुपाल गांगुली ही इस किरदार के लिए बेहतर थी.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे कि आर्थिक हालत हुई खराब, शेयर किया यह वीडियो
अनुपमा एक पारिवारिक सीरियल है जिसमें यह दिखाया जाता है कि एक औरत को अपने परिवार को चलाने के लिए कितना कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है. वह जिंदगी के कई बुरे दौर से गुजरती है लेकिन वह कभी हार नहीं मानती है.
ये भी पढ़ें- Randeep Hooda को मायावती पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, UN के ब्रांड
कुछ ऐसी ही कहानी अनुपमा की भी है उसका साथ उसके पति भी नहीं देते हैं. उसके आंखों के सामने उसके पति किसी और को पसंद करते हैं लेकिन वह अपने परिवार और बच्चों को तकलीफ न हो इसके लिए वह सभी चीजों को भूलकर अपने जीवन में आगे बढ़ने की सोचती है.
ये भी पढ़ें- संगीत वीडियो के बढ़ने चलन से खुश हैं अनीशा मधोक
अनुपमा एक दिन यह नर्णय लेती है कि वह अपना नाम खुद बनाएगी, जिससे वह हर चीज खुद से करने की कोशिश करने लगती है. इसमें उसका साथ उसके बच्चे देते हैं.