टीवी की जानी मानी अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी को हर कोई पसंद करता है. वह अपने लुक के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है. आए दिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. उनके पहनावे की तारीफ हर कोई करता नजर आता है.

कुछ दिनों पहले दिव्यांका क्राइम पेट्रोल शो को होस्ट कर रही थी, जिसमें वह भारतीय परिधान में नजर आ रही थी. जिसमें उन्होंने कुर्ता पहना हुआ था और साथ में दुपट्टा नहीं लिया था, जिसके बाद एक यूजर ने लिखा कि दिव्यांका आपने दुपट्टा क्यों नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें- Bollywood में एकबार फिर उठी MeToo की गूंज, Jackky Bhagnani

जिसके बाद जब दिव्यांका ने जवाब दिया उससे यूजर की बोलती बंद हो गई. दिव्याकां ने जवाब में लिखा कि ” ताकी आप जैसे लोग बिना दुपट्टे की लड़कियों को देखने की इज्जत डालें, कृप्या खुद की और आसपास के लड़कों की नियत को सुधारें, ना कि औरत जात के पहनावे पर बीड़ा उठाएं, मेरा शरीर, मेरी इज्जत मेरी आबरु.

ये भी पढ़ें- वायरल हुआ ‘Anupama’ रुपाली गांगुली का ऑडिशन वीडियो, की थी

फिर यूजन ने नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि आरे मैडम आपने तो मेरी बैंड बजा दी, मैंने तो इसलिए लिखा था कि आप दुपट्टे में अच्छी लगती हैं.

दिव्यांका के वर्कफ्रंट कि बात करें तो कुछ समय पहले दिव्यांका त्रिपाठी क्राइम पेट्रोल शो को होस्ट करती दिख रही थी इन दिनों वह केपटाउन में स्टंट का सबसे बड़ा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग करने केपटाउन अपनी पूरी टीम के साथ गई हुईं हैं.

ये भी पढ़ें- Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki ने पूरे किए 5 साल, सेट पर ऐसे मनाया गया जश्न

जहां से वह लगातार नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. दिव्यांका का लुक और अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. इसलिए फैंस दिव्याकां को खूब प्यार भी देते हुए नजर आते हैंं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...