रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो अनुपमा में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं,वहीं सीरियल की टीआरपी में कोई कमी ना आए उसके लिए मेकर्स जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

बीते दिन दिखाया गया कि अनुपमा में अनुज के कारण आंसू आ गया. इन दिनों माया की जाल में अनुज पूरी तरह से फंस गया है,  अनुज उसे मनाने की कोशिश करता है लेकिन वह मानती नहीं है . उस इस बात का बुरा लगता है कि माया अनुज के साथ पिकनिक पर जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamafanpage (@anupamafanpage267)

वहीं अनुपमा शाह हाउस जाती है और किंजल और समर को फटकार लगाती है कि तुमलोग हर छोटी-छोटी बात पर मुझपर डिपेंड मत हो. वहीं गुस्से में अनुपमा कहती है, कि आज तुमलोगों की वजह से अनु के साथ पिकनिक पर माया गई है. तुम लोग क्या चाहते हो कि मेरी लाइफ खराब हो जाए.

ऐसे में बा कहती है कि वह अनु की मां बनकर आई है या फिर अनुज की बीवी बनकर आई है, यह बात सुनकर अनुपमा को बड़ा झटका लगता है. अनुपमा भले ही शाह परिवार में होती है लेकिन उसके दिमाग में अनुज और छोटी अनु ही चल रहे होते हैं.

माया अनुज को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है. आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि क्या होने वाला है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...