YRKKH Spolier alert : प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. हालांकि अब जल्द ही शो में कुछ ऐसा होगा, जिसे देखने के बाद दर्शक हैरान हो जाएंगे. दरअसल, सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. इसके अलावा आज के एपिसोड में भी कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

अभिनव को याद करेगी अक्षरा

आज के एपिसोड (YRKKH Spolier alert) में दिखाया जाएगा कि अभीर अपना नया घर देखकर खुश हो जाता हैं और अभीर को खुश देख बाकी सभी घरवालों के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है. इसके बाद दिखाया जाएगा कि, अभिमन्यु, अभीर को ब्रश करवाने लेकर जाता है. दूसरी तरफ सभी लोग घर की साफ-सफाई करने में जुट जाते हैं. इस बीच कायरव और मुस्कान एक-दूसरे से माफी मांगते है. खुशी के इस माहौल में सभी लोग मिलकर 'एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम' गाने पर डांस करते हैं.

डांस और साफ-सफाई करते-करते अबीर इतना थक जाता है कि वो अभिमन्यु के साथ ही सो जाएगा. अभिमन्यु और अभीर को साथ देख अक्षरा को अभिनव की याद आ जाती है.

https://www.instagram.com/p/Cwl3hHvvp_o/

अभिमन्यु और अक्षरा की होगी बहस

इसके बाद दिखाया (YRKKH Spolier alert) जाएगा कि अक्षरा रात में ही डॉक्टर को फोन करती है और उन्हें अभीर के रात में सुसु करने वाली बात बताती है. अक्षरा और डॉक्टर की पूरी बात अभिमन्यु सुन लेता. जिसके बाद वो अक्षरा से कहता है, 'रात के 12 बजे डॉक्टर से कौन बात करता है?'

इसके बाद अभिमन्यु अक्षरा का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है और उससे केस के बारे में पूछता है. फिर अक्षरा उसे बताती है कि उसके क्लाइंट के भाई ने उसकी ही भेस चुरा ली है. ये सुन अभिमन्यु जोर-जोर से हंसने लगता है. इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगती है और बहस-बहस में ही सुबह हो जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...