जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में 2 साल का लीप आ चुका है. जिसके बाद सब कुछ दर्शकों को पहले से अलग देखने को मिल रहे हैं. इसकी झलक कुछ वक्त पहले रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया जा चुका है. इस शो के सभी किरदारों का लुक बदल गया है.

लीप के बाद से प्रज्ञा एक बिजनेस वूमन बन गई है, जिसके बाद से इसके तेवर में काफी ज्यादा बदलाव नजर  आ रहा है, चश्मा में नजर आने वाली प्रज्ञा अब स्टाइलिश वुमन बन गई है.

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है : सीरत को बदनाम करने की कोशिश करेगा नरेन्द्र,

वहीं प्रज्ञा का अभि यानि अभिषेक मेहरा लीप के बाद से पूरी तरह बर्बाद हो गया है. वह लग्जरी लाइफ से हटकर चॉल में रहना शुरू कर दिया है. वह मवाली गुंडे की तरह दर -दर की ठोकरे खा रहा है.

ये भी पढ़ें- KKK 11: Rohit shetty को मिल चुके हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट, जानें किसके हाथ

लीप के बाद से रणवीर की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल गई है, वह अपनी पत्नी प्राची के साथ रहना शुरू कर दिया है, 2 साल में रणवीर भी पूरी तरह बदल गया है.

सब पर अपना हुक्म चलाने वाली आलिया भी गरीब होने चुकी है और वह अपनी लाइफ स्टाइल एक चॉल में बिता रही है. जिससे उसके लुक में बहुत ज्यादा परिवर्तन आ गया है.

ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin ने फादर्स डे पर अपने मम्मी पापा को गिफ्ट किया मुंबई में घर, पढ़ें खबर

रेहा कि जिंदगी भी बाकी किरदारों की तरह पलट चुकी  है. वह भी काफी अलग अंदाज में नजर आ रही है. वहीं प्राची अपनी गृहस्थी में व्यस्थ हो गई है और वह अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही है.

एक से बढ़कर एक कपड़े पहनने वाली तनु अब सादे लिबास में नजर आएगी, उसकी हालत देखकर सभी को तरस आ रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...