स्टार प्लस का सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों दर्शकों को अलग तरह का ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब सभी को यह पता चल चुका है कि सीरत के दिल में रणवीर के लिए नहीं बल्कि कार्तिक के लिए प्यार है.
इस बात की भनक कार्तिक को भी हो चुका है और रणवीर के पिता नरेन्द्र चौहान को भी इस बात की भनक लग गई है. जिसके बाद वह इस बात का फायदा उठाकर सीरत को बदनाम करने कि कोशिश करेगा.
वहीं कार्तिक उसकी प्लानिंग में पानी फेरने के लिए तैयार रहेगा. इस सीरियल में अब तक के एपिसोड में आपने देखा होगा कि नरेन्द्र चौहान सीरत को गोयनका हाउस बुलाएगा जहां वह उसे सभी परिवार वालों के सामने नीचा दिखाने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin ने फादर्स डे पर अपने मम्मी पापा को गिफ्ट किया मुंबई में घर,
जबकी सीरत गोयनका हाउस पहुंचने के बाद अपने मुंह पर ताला लगा लेती है. जिसके बाद से नरेन्द्र की प्लानिंग वहीं से फेल होनी शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 से बाहर हुए सवाई भाट, फैंस ने मेकर्स को कहा बुरा -भला
आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे कि सीरत को कार्तिक का साथ मिलेगा, जिसके बाद वह इमोशनल हो जाएगी और अपने मन की बात कार्तिक से कह देगी. कही- न कही इस बात का अंदाजा कार्तिक को बहुत पहले से था कि सीरत के दिल में उसके लिए कुछ तो चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Barrister Babu : बोंदिता को मौत के कुंए में धकेल देंगी ठाकू मां, जानें क्या
अब इस सीरियल में यह देखना है कि सीरत औऱ कार्तिक की सच्चाई रणवीर से कितने दिनों तक छुपी रहती है. वही रणवीर के पापा हर वक्त इन दोनों के खिलाफ कुछ न कुछ प्लानिंग करते रह रहे हैं. जिससे वह सफल भी हो सकते हैं. क्या रणवीर सच्चाई जानने के बाद सीरत से नफरत करने लगेगा यह आपको अगले एपिसोड में पता चलेगा.