कसौटी जिंदगी 2 के एक्टर पार्थ समथान इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पार्थ समथान ने कुछ दिनों पहले फैसला लिया है कि वह सीरियल कसौटी जिंदगी को अलविदा कहने वाले हैं. पार्थ समथान ने यह फैसला अपने निजी जिंदगी की वजह से लिया है.
हालांकि एकता कपूर उन्हें रोकने की लगातार कोशिश कर रही हैं.पार्थ समथान और एकता कपूर में इन दिनों इस बात को लेकर नराजगी भी चल रही है. पार्थ समथान अब सेट पर सिर्फ अपने एपिसोड की शूटिंग को खत्म करने के लिए ही आते हैं.
सूत्रों से खबर आई है कि वह सेट पर सिर्फ अपने काम को पूरा करने के लिए आते हैं और न किसी से बात करते हैं और न हाल पूछते हैं. अपने काम को खत्म करने के बाद वह तुरंत घर निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें-‘रागिनी MMS’ फेम दिव्या अग्रवाल की फैन ने किया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ने खुद लगाई लताड़
पार्थ का यह गंभीर स्वभाव सभी को पसंद नहीं आ रहा है. शो के मेकर्स ने भी मान लिया है कि पार्थ को रोकना अब मुश्किल है.
कसौटी जिंदगी के नेक्स्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि मिस्टर बजाज किसी काम के लिए विदेश जाते हैं और उनका वहां एक्सिडेंट हो जाता है.
ये भी पढ़ें-सुशांत केस: कंगना ने बॉलीवुड के ड्रग्स माफियाओं के बारे में किया खुलासा
पार्थ समथान का किरदार निभाने के लिए कई लोगों का नाम आ रहा है लेकिन माना जा रहा है कि सबसे आगे नाम है वरुण सोबती का.
अब देखना है नेक्स्ट अनुराग बासु को फैंस कितना पसंद करते हैं. वहीं पार्थ समथान और एरिका फार्नाडिश की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा पर भड़के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, शो बंद कराने की दी
कुछ दिनों पहले पार्थ समथान को कोरोना हो गया था जिससे वह कई दिनों तक अपने घर पर होम कोरेंटाइन थें. उसके बाद खबर है कि इस शो की लीड रोल में नजर आने वाली एरिका फर्नाडिश ने भी इस शो को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है.