लॉकडाउन के बाद सीरियल कसौटी जिंदगी 2 में एक नयामोड़ देखने को मिल रहा. फैंस को कसौटी में कुछ नया देखने का इंतजार लंबे समय से था लेकिन बीच में लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोक दी गई थीं.
दरअसल, प्रेरणा सालों बाद घर कोलकता से वापस लौटी है ताकी वह मिस्टर बजाज के साथ मिलकर अनुराग बासु को बर्बाद कर सके.
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है. जिसमें प्रेरणा का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. प्रेरणा इस प्रोमो में कसम खाती हुई नजर आ रही है कि भले ही मुझे अनुराग को बर्बाद करने में आंसू गिराने पड़े लेकिन मैं से बर्बाद जरूर करुंगी.
ये भी पढ़ें-सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और मर्डर की धमकी, साइबर
वहीं अनुराग को इस बात का गम नहीं है कि मैं बर्बाद हो रहा हूं उसे इस बात की खुशी है कि मुझे बर्बाद करने वाली और कोई नहीं प्रेरणा हैं. प्रेरणा मुझे बर्बाद करेगी इस बात से मुझे तकलीफ नहीं होगा.
इस बात से कमोनिका को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है. कमोनिका समझ नहीं पा रही है कि यह सब क्या हो रहा है. सबकुछ उसके दिमाग से बाहर है.
ये भी पढ़ें-सेलिना जेटली की कमबैक फिल्म ‘‘इफ्सा टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’’ के
वहीं अनुराग बासु हर कदम पर प्रेरणा का साथ देते नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से कसौटी जिंदगी की शीटिंग रोक दी गई थी अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले पार्थ समाथन को कोरोना पॉजिटीव हो गया था. जिसके बाद पार्थ कुछ दिन तक होम कोरेंटाइन थें.