सीरियल गुम है किसी के प्यार में आएं दिन नए- नए ट्विस्ट आ रहे हैं, इस सीरियल को देखने के लिए फैंस आए दिन उत्साहित रहते हैं, यह सीरियल आए दिन टीआरपी में बना हुआ है, सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देखकर साफ है कि वहां पर होली मनाने कि तैयारी चल रही है.

इस तस्वीर को देखकर फैंस कह रहे हैं कि होली सेलिब्रेशन की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है, फोटोज में जहां सई चव्हाण परिवार के साथ जमकर होली मनाती नजर आ रही हैं, इस तस्वीर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फैंस खूब खुश हैं सई को नए अंदाज में देखकर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sai.rat (@sai.rat0)

सई यानि आयशा सिंह रंगोली बनाती दिखीं जिसे देखकर  पत्रलेखा को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है , सई जहां रंगोली बनाएगी वहीं पत्रलेखा उसे बिगाड़ देती है. फोटो में सई कि रंगोली काफी ज्यादा प्यारी लगी, जिसके बाद से लोग इस रंगोली की तारीफ भी कर रहे हैं, सई की रंगोली को पत्रलेखा पूरी कोशिश करती है बिगाड़ने की लेकि वह कर नहीं पाती हैं, जिसे सई देखलेती है और उसे करारा जवाब देती है.

प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि सई को पत्रलेखा कहती है कि तुम रंगोली नहीं बना पा रही हो आगे कि तुमसे नहीं बनेगी. जिसपर सई उसे घर से निकालने की बात करती है. आगे कि कहानी जानने के लिए नेक्सट एपिसोड का वेट करना पडेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...