सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अलग तरह का ड्रामा देखने को मिल रहा है, इस सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सई अपने बेटे विनायक को ढ़ूंढने कि कोशिश कर रही है, ऐसे में विराट हर कोशिश कर रहा है कि सई को विनायक न मिले.

लेकिन अब इस कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, सई विनायक की खोज में आगे तक पहुंच जाएगी, जब सई को पता चलता है कि विनायक इस दुनिया में नहीं है और सब विराट का किया धरा है तो वह परेशान हो जाती है. सई को एक मैसेज आता है, जिसके बाद से उसे यकिन हो जाता है कि विराट ने ही विनायक के साथ कुछ किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat? (@sairatofficial.01)

उसे समझ आ जाता है कि विराट उससे कुछ छुपा रहा है. सी मैसेज वाले इंसान जगपात से मुलाकात करती है. इसके बाद दोनों काम में लग जाते हैं.

सीरियल में यह भी देखने को मिलेगा कि अब पत्रलेखा के सब्र का बांध टूट रहा है. वह विराट पर फट जाती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट से बहुत सारा सवाल करती नजर आती है.  वहीं पत्रलेखा विराट से कहती है कि उसकी दोस्ती सई के साथ अच्छी हो गई है. पाखी की पूरी बात मानकर विराट उसके इशारे पर चलने को तैयार हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...