टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में आपने देखा भवानी सई का सपोर्ट करती है. ऐसे में सई और भवानी की दोस्ती देखकर पाखी भड़क जाती है. और वह सई के साथ एक बड़ा गेम खेलती है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते है, शो के नये एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जाएगा कि पाखी आइसक्रीम खाने की जिद करेगी. वह कहेगी कि विराट के साथ आइसक्रीम पार्लर जाएगी. सई पाखी को बाहर जाने से रोकेगी. सई पाखी को घर में ही आइसक्रीम खाने को देगी. ऐसे में पाखी भड़क जाएगी.
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई पाखी के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी. सई पाखी को एक लीगल पेपर देगी. सई कहेगी कि बच्चा पैदा करने के बाद पाखी का उस पर कोई अधिकार नहीं रहेगा.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ भवानी पाखी को पेपर्स पर साइन नहीं करने देगी. जिसके बाद चौहान परिवार में खूब हंगामा होगा. इसी बीच सई अपने बेडरूम में बेहोश हो जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि पाखी और सई का झगड़ा कैसे खत्म होता है?
View this post on Instagram