आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट स्टारर शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का खूब एंटेरटेनमेंट हो रहा है. सई पाखी-विराट को एक साथ देखकर उनसे दूर रहने का फैसला करती है. इसी बीच सई की बेटी यानी सवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं, इस वीडियो के बारे में...
सवि अब 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी बदलने में जुट गई है. सोशल मीडिया पर सवि यानी अरिया सकारिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरिया सकारिया डायरेक्टर बनकर एक्शन बोलती नजर आ रही हैं. अरिया सकारिया के इस अंदाज को देखकर फैंस कह रहे हैं कि वो शो की कहानी में अपने हिसाब से बदलाव करने वाली है. इस काम में आयशा सिंह भी अरिया सकारिया की मदद करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि विराट पाखी का बर्थडे सेलिब्रेट करता है. उसके लिए केक और गिफ्ट बुक करने लगता है. तो दूसरी तरफ सई, सवि को गुलाब का फूल देती है, लेकिन वह फूल सवि विनायक को देती है.
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया गया कि विनायक उस लाल गुलाब को विराट के पास ले जाता है और पाखी को प्रपोज करने के लिए कहता है. विनायक विराट से कहता है कि पाखी का जन्मदिन है, ऐसे में उनसे उसे गुलाब देना चाहिए.