टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) विराट पाखी को बिलकुल पसंद नहीं करता है. विराट हर वक्त पाखी को अहसास दिलाता है कि वह सई से बहुत प्यार करता है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट सई के सामने पाखी (Aishwarya Sharma) को खरी-खोटी सुना रहा है,जिससे वह नाराज हो जाती है. वह पाखी को बताना चाहता है कि उसकी जिंदगी में सिर्फ सई की जगह है.

ये भी पढ़ें- Karishma Tanna की शादी की रस्में हुई शुरू, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि विराट जैसे ही पाखी को सुनाता है. पाखी नाराज होकर चली जाती है, और इसके बाद विराट सब कुछ भूल जाता है और नाराज पाखी के पीछे-पीछे दौड़ने लगता है. और पाखी को किस करता है. इसके बाद विराट कहता है, गुस्से में तो तुम और भी क्यूट लगती हो. वैसे आज रात को डिनर पर चले मिसेज भट्ट.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज से पार्टनरशिप तोड़ेगी अनुपमा! वनराज की चाल होगी कामयाब?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairatspark

 

आपको बता दें कि एक नया शो आने वाला है स्मार्ट जोड़ी, स्टार प्लस ने इसका प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ‘पाखी-विराट के पीछे छुपी है नील-ऐश्वर्या की अनोखी मिठास. देखिए ऐसी ही कुछ अतरंगी प्यार की कहानियां. स्मार्ट जोड़ी, स्टार प्लस पर जल्द ही.

ये भी पढ़ें- तेजस्‍वी प्रकाश-करण कुंद्रा की रोमांटिक डेट, पपाराजी ने कहा- भैया-भाभी! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat_lover (@_.ghkkpm._)

 

विराट (नील भट्ट) और पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद ये कपल घूमने के लिए राजस्थान गए थे. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. शो में विराट पाखी को पसंद नहीं करता है लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...