निल भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक नया मोड़ दिखाया जा रहा है. शो के मेकर्स कहानी में नये-नये ट्विस्ट लाते रहते हैं, जिससे लोगों का इंट्रेस्ट बना रहता है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी चौहान परिवार की मालकिन बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. तो दूसरी ओर सवि और सई अकेले अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. शो में जल्द ही सई और विराट आमने-सामने आएंगे. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में...
शो में दर्शक लीप के बाद सई, सवि और विराट के मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच पाखी चौहान हाउस की मालकिन बन चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक शो में जल्द ही जगताप के कारण सई की जिंदगी बदलने वाली है.
View this post on Instagram
सवि भी अक्सर सई से अपने बाबा के बारे में पूछती है लेकिन सई उसकी बातों को टाल देती है. तो वहीं जगताप और सई की बेटी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. शो में आप देखेंगे कि गणेश चतुर्थी पूजा के दौरान जगताप सवि को गोद में लिए दिख रहा है.
View this post on Instagram
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि पाखी सई और सवि की फोटो देखकर चौंक जाती है. सई के जिंदा होने की सच्चाई सबसे पहले पाखी को पता लगेगी. विनायक और विराट को खोने के डर से क्या पाखी इस बात को छिपाएगी?