इस बात की जानकारी सभी को है ‘कसौटी जिंदगी 2’ के कलाकार इस सीरियल के आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. वहीं इस सीरियल के आखिरी में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है. इस सीरियल में दिखाया जाएगा कि सीरियल के आखिरी में अनुराग और प्रेरणा के बीच चल रही गलतफेमी दूर हो जाएगी औऱ सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

आखिरी के कुछ दिनों में खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. ऐसे में कोमोलिका ने ठान लिया है कि वह अपने रास्ते से प्रेरणा को हटाकर ही मानेगी. वहीं दूसरी तरफ यह दिखाया जा रहा है कि प्रेरणा को समझ आ गया है कि अनुराग और उसके बीच में कोमोलिका की वजह से ही गलतफहमियां पैदा हुई है.

ये भी पढ़ें- अब डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखेंगे बौलीवुड एक्टर शाहिद कपूर

एकता कपूर के इस शो के आखिरी में बहुत ही ज्यादा फिल्मी अंदाज में दिखाया जाएगा. वहीं बीते दिनों ही खबर आई थी कि सभी कलाकारों ने इस सीरियल के शो के आखिरी शो की शूटिंग खत्म कर ली है.

ये भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी के नए लुक पर फिदा हुए फैंस, कमेंट में कह दी ये बात

गौरतलब है कि कलाकारों ने इस सीरियल की आखिरी एपिसोड को खास बनाने के लिए खूब मेहनत की है.

ऐसे में दर्शकों के मन में भी कई तरह के सवाल चल रहे हैं कि शो के आखिरी में क्या होगा. किसकी मौत होगी. वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शो के आखिरी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोमोलिका गुस्से से लाल होती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ के फ्लॉप होने पर एरिका फर्नांडिस दिया ये बड़ा बयान

बासु खानदान के सामने कोमोलिका चाकू लेकर धमकाते हुए नजर आ रही है. इसी दौरान उसने यह भी खुलासा किया है कि विराज को उसने मौत के घाट सुलाया था. गुस्से में कोमोलिका प्रेरणा से कह रही है कि वह अनुराग को उसके साथ नहीं देख सकती.

ये भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ की ये एक्ट्रेस हुई कोरोना की शिकार

इसके बाद वह प्रेरणा को मारने की कोशिश करती है, इतने में मिस्टर बजाज सामने आ जाते हैं. इसके बाद अनुमान यह लगाया जा रहा है कि कोमोलिका के हाथ से मिस्टर बजाज की मौत हो जाएगी.

वहीं कुछ दिन पहले यह भी खबर आई थी कि शो के आखिरी में कोमोलिका की मौत हो जाएगी ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि मौत किसकी होगी. खैर वो तो सीरकियल देखने के बाद ही पता चलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...