टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन शबा इब्राहिम शादी के बंधन में बंध चुकीं हैं, कुछ वक्त पहले ही परिवार के लोगों ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखा था, जहां सबा अपने पति के साथ शानदार अंदाज में एंट्री की थीं.

सबा का अंदाज देखकर लोगों की निगाहें थम सी गई थीं, इसी बीच सबा की रिसेप्शन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक वीडियो में दीपिका कक्कड़ जमकर मीडिया वालों पर भड़कती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipikashoaib (@mss.dipikka)

ऐसा पहली बार हुआ है जब दीपिका कक्कड़ मीडिया वालों पर भड़कती नदर आईं. ये तो सभी लोगों को पता है कि दीपिका कक्कड़ सबा की शादी की तैयारी 2 महीने पहले से तैयारी कर रही हैं. वह इस शादी में किसी तरह का कोई रुकावट और दिक्कत नहीं चाहती थीं.

दरअसल, जैसे ही शबा इब्राहिम की एंट्री हुई मीडिया वालों में हलचल होनी शुरू हो गई. भीड़ को देखते हुए दीपिका कक्कड़ ने मीडिया वालों की क्लास लगानी शुरू कर दी उन्होंने कहा कि आप लोगों की वजह से सब गड़बड़ हो जाएगा प्लीज सभी चीजों का ध्यान रखिए.

उसके बाद से शोएब इब्राहिम सभी चीजों को संभालते नजर आएं, उन्होंने कहा कि प्लीज ध्यान से करिए सभी कवरेज.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...