Cyrus Broacha : बिग बॉस ओटीटी 2 को इस बार दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से शो को दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड किया गया है. हालांकि इस वक्त बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के कंटेस्टेंट कॉमेडियन और एंकर साइरस ब्रोचा सुर्खियों में बने हुए हैं.
दरअसल वीकेंड के वार में साइरस (Cyrus Broacha) ने सलमान खान से विनती की थी कि वह शो छोड़कर जाना चाहते हैं, पर सलमान ने उन्हें अचानक शो छोड़कर जाने की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन अब देर रात कुछ ऐसा हुआ कि जिसके कारण बिग बॉस ने साइरस को घर से बेघर कर दिया.
https://www.instagram.com/reel/CucU8TBs12i/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
साइरस क्यों जाना चाहते थे घर से बाहर?
आपको बता दें कि, साइरस घर (Bigg Boss OTT 2) से बाहर इसलिए जाना चाहते थे क्योंकि पिछले कुछ दिनों से वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. उन्हें यहां उदास महसूस होता था. उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान से भी कहा था कि घर में रहने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्हें यहां ठीक से नींद नहीं आती है, जिसकी वजह से उनका वजन और भूख दोनों कम हो रही है. इसके अलावा वीकेंड के वार में उन्होंने (Cyrus Broacha) कम से कम 30 मिनट तक सलमान से विनती की थी कि वह शो छोड़ कर जाना चाहते हैं.
https://www.instagram.com/reel/CugOURKIePu/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बिग बॉस ने साइरस को क्यों निकाला घर से ?
हालांकि अब खबर आ रही है कि जनता के वोट से सुरक्षित होने के बाद भी साइरस (Cyrus Broacha) को देर रात घर से बेघर कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइरस की खराब तबियत के कारण उन्हें घर (Bigg Boss OTT 2) से बाहर भेजा गया है. बहरहाल, साइरस अब शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करेंगे या नहीं ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.