बिग बॉस 16 पर इन दिनों हर किसी कि नजर बनी हुई है, कौन आ रहा है कौन जा रहा है, सभी जानना चाहते हैं, घर के अंदर आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलते रहता है.
इस हफ्ते एलिमिनेश में 4 कंटेस्टेंट फंसे हुए हैं. एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर और श्रीजिता डे. सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को खूब सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन बात करें इन चारों की तो सुंबुल सबसे आगे चल रही है.
View this post on Instagram
वहीं एमसी स्टेंन को पसंदीदा और मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है शायद यहीं वजह है कि वह बचे हुए हैं. इस बार उन्हें रैपर वोटिंग 46 प्रतिशत मिली है. इसके बाद सुंबुल तौकीर खान का नाम है जो इस लिस्ट में आगे चल रही हैं.
वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री श्रीजिता डे की बात करें तो इन्हें 18 प्रतिशत वोट मिले हैं.निमृत कौर आहूवालिया को फैंस खेलते हुए देखना चाहते हैं लेकिन इन्हें 15 प्रतिशत ही वोट मिले हैं. देखा जाए तो निमृत इस वक्त वोटिंग लाइन में सबसे पीछे चल रही हैं. शनिवार तक वोटिंग में उल्ट पल्ट भी हो सकता है.
इस वोटिंग में श्रीजिता डे को भी जोरदार झटका मिल सकता है. शो में निमृत के पापा ने एंट्री लिया था, जिसमें उन्होंने निमृत को अपनी लॉबी से हटकर काम करने को कहा था, जिसपर निमृत चिड़ गई थी और पापा से नाराज हो गई थी. खैर देखना यह है कि शो के फाइनल कंटेस्टेंट कौन बनता है.