टीवी के विवादित शो बिग बॉस 16 में इन दिनों लड़ाई शुरू हो गई है. इस शो के ग्रैंड फिनाले में चंद दिन ही बचे हुए हैं. ऐसे में फिनाले में पहुंचने के लिए सभी ने जोड़ तोड़ शुरू कर दिया है. लेकिन इससे पहले कंटेस्टेंट को एक टॉस्क दिया गया है. जिससे वह प्राइज मनी को डबल कर सकते हैं.
इस टॉस्क को करते दौरान प्रियंका चहल चौधरी और शालीन भनोट परेशान हुए थें,अब अर्चना गौतम की बैंड बजने वाली है. बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो बाहर आ गया है. जिसमें अर्चना गौतम का भौकाल देखने को मिल रहा है.
Promo:#BB16 #BiggBoss #BiggBoss16 pic.twitter.com/EXaT9zIi0X
— 👀 (@daffodil_im) February 1, 2023
अभी घरवालों के पास 21 लाख रुपय प्राइज मनी के तौर पर है अब यह 50 लाख रूपय अपने टॉस्क को पूरा करके करना है. एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि अर्चना शिव , निमृत औऱ बाकी सदस्य को परेशान करने के लिए समान उठाते हुए दिख रही है.
वह अर्चना शालीन, स्टेन के साथ मिलकर हल्दी फेंकती हैं फिर बाकी सब मिलकर इनके मुंह पर हल्दी फेंकते नजर आते हैं. सभी अपनी- अपनी मंडली के सदस्य के साथ मिलकर हल्दी लगाते नजर आते हैं.
बिग बॉस का यह टॉर्चर यहीं नहीं खत्म होता है इसके बाद वह प्रियंका और शालीन के मुंह पर हल्दी लगाती नजर आ रही हैं. इसी दौरान निमृत की आंखो में मिर्ची लग जाती है और वह रोने लगती है.