बिग बॉस 16 अपने आखिरी पड़ाव पर है और वह जल्द ही अपना विनर घोषित करने वाला है, लेकिन हर दिन नए-नए टॉस्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई होती नजर आ रही है. वहीं इस हफ्ते सलमान खान के बदले फराह खान शो को होस्ट करती नजर आई.

फराह टीना औऱ प्रियंका की जमकर क्लास लगाती नजर क्योंकि उन्होंने शालीन भनोट का खूब मजाक बनाया था. वहीं जब फराह टीना की फटकार लगानी शुरू कर दी तो टीना बीच में बोलना शुरू कर दी जिससे नाराज होकर फराह वापस चली जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फराह कहती हैं कि आप लोगों को टीना से सिखना चाहिए कि कैसे किसी को यूज करो और फिर टीशू पेपर की तरह फेंक दें. टीना का दांत टूटना इतना सीरियस हो गया कि इनको घर से बाहर जाना है और शालीन वहां पर नाइटमेयर की तरह तड़प रहा है.

आगे फराह कहती हैं कि जो प्रियंका  सच्चाई कर रही है वह अब बबल क्यों बन रही है. अब तो प्रियंका में भी एटिट्यूड देखने को मिल रहा है, जिसमें टीना बीच में बोलना बंद नहीं करती हैं जिसके बाद से फराह कहती हैं कि बीच में बोलना ठीक नहीं है टीना ऐसे में वह शो को छोड़कर चली जाती हैं.

फराह आखिरी में कहती है कि तुम सुन रही हो या मैं जाऊं. इतना एटीट्यूड अच्छा नहीं है, जिसके बाद से वह चली जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...