पिछले 4 महीने से चल रहा शो बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है और साथ ही लोगों के मन से लगातार चल रही सवाल कौन बनेगा विनर वो भी खत्म हो गया है, फाइनली एम सी स्टेन विनर बच चुके हैं,  यानि बिग बॉस 16 का ट्रॉफी एम सी स्टेन अपने नाम कर चुके हैं.

हालांकि सभी कंटेस्टेंट अपने अलग- अलग अंदाज में दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा है लेकिन एम सी स्टेन इस शो के विनर बच चुके हैं. एम सी स्टेन का अंदाज बाकियों से बिल्कुल अलग था शायद इसलिए उन्हें विनर बनया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN ? (@m___c___stan)

एमसी स्टेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस शो का विनर बनूंगा लेकिन मैं दर्शकों का  आभार करता हूं.  एमसी स्टेन ने बताया कि मुझे लग रहा था कि इस का विनर शिव ठाकरे होंगे. और वह इस शो का ट्रॉफी लेकर जाएंगे.

जब एमसी स्टेन से पूछा गया कि जब सलमान खान ने उन्हें विनर अनाउंस किया तो उन्हें कैसा लग रहा था इस पर उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं रोऊं या फिर हंसू. मैं काफी ज्यादा खुश और इमोशननल दोनों था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...