बिग बॉस 15 में अभी तक करण कुंद्रा और तेजस्वी पर फोकस किया जा रहा था, बिग बॉस 15 के बीते एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी को अच्छे से दिखाया गया था,
हालांकि बीते एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी से ज्यादा लाइमलाइट उमर रियाज ले लिए, कैप्टेंसी के टॉस्क में वह अपना शत प्रतिशत देते हुए नजर आएं, टॉस्क जीतने के दौरान उमर रियाज शमिता शेट्टी के साथ भीड़ गए, इतना सबकुछ होने के बाद मेकर्स ने उमर रियाज के एपिसोड पर ज्यादा भाव नहीं दिए,
जिसके बाद से उमर रियाज के फैंस मेकर्स पर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि वह जानबुझकर इस सीन्स के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आर्यन खान की बेल की खबर सुनकर खुद को नहीं रोक पाएं थे Shahrukh
Aaj ke iss masti bhare episode ke baad, dekhna matt bhuliyega kal ka mazedaar episode only on #Colors, Mon-Fri 10:30 pm aur Sat-Sun 9:30 pm.@BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15
— ColorsTV (@ColorsTV) October 27, 2021
फैंस दावा कर रहे हैं कि लाइव सीन्स के बहुत सारी ऐसी चीजे हैं जो कैमरे पर नहीं दिखाया गया है, जबकी टॉस्क के समय केवल उमर रियाज ही सीन्स में थें. उमर रियाज की जगह तेजस्वी प्रकाश पर ज्यादा फोक्स किया गया. जिससे फैंस काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-आर्यन खान की बेल की खबर सुनकर खुद को नहीं रोक पाएं थे Shahrukh
जिससे पता चलता है कि मेकर्स उमर रियाज को आगे नहीं देखना चाहते हैं. दर्शकों का साफ कहना है कि उन्हें धोखा दिया जा रहा है.
You all know that #BiggBoss is cutting clips of #UmarRiaz so we all FCS have decided that we will trend against #colors today 3pm 28oct
Ready you all #UmarArmy
Don’t use ur mega trend draft
Show your strength and tag to all news channels in trend@realumarriaz @BiggBoss
— Asim Riaz Unity™ ? | lavesh | (@AsimUnity) October 28, 2021
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उमर रियाज को बेवकूफ समझने की कोशिश न करें, वह सब समझ रहा है. कुछ नहीं बोल रहा , इसका मतलब ये नहीं है कि आप जो चाहे कर लेंगे.
वहीं कुछ लोग इस शो को बॉयकट करने की धमकी दे रहे हैं, ये बात भी सही है कि उमर रियाज अपने भाई की तरह लाइमलाइट नहीं बटोर पा रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश और जयभानुशाली पर ज्यादा फोक्स किया जा रहा है.