गुरुवार का दिन शाहरुख खान के परिवार के लिए ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आया, लंबे इंतजार के बाद से आर्यन खान को बेल मिला है. जिससे शाहरुख के परिवार के अलावा उनके सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.
3 हफ्ते जेल में रहने के बाद शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान को मुंबई हाई कार्ट से बेल मिला है. बीते कुछ हफ्तों से पूरे परिवार को कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था. जैसे ही शाहरुख खान को आर्यन की बेल की खबर मिली वह इस बात से खुश होकर रोने लगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Pratik की वजह से रद्द हुआ कैप्टेंसी टास्क! उमर को गधा कहने
कोर्ट में आर्यन की पैरवी करने वाले वकील ने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि कैसे जब शाहरुख खान को आर्यन की जमानत के बारे में पता चला तो वह खुशी से फूट फूटकर रोने लगें,
Shah Rukh Khan with his legal team#AryanKhanBail #AryanKhanCase #ShahRukhKhan #GauriKhan @iamsrk pic.twitter.com/JhAQDNoUm2
— Bar & Bench (@barandbench) October 28, 2021
शाहरुख के वकील मुकुल ने बताया कि जबसे आर्यन खान जेल गए थें, शाहरुख खान ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे थें. जब उनकी सुनवाई हो रही थी, उस वक्त भी वह काफी ज्यादा चिंता में थें, वह पूरे टाइम कॉफी के सहारे जिंदा थें.
आगे मुकुल ने बताया कि कैसे चिंता के दौरान भी वह अपने लीगल टीम के साथ लगातार हर पल का अपडेट ले रहे थें.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल ने किया अकासा सिंह के माता पिता को
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन एनसीबी ने आर्यन को अरेस्ट किया था और उसके बाद से लेकर अब तक आर्यन जेल की सलाखों के पीछे थें. हालांकि शाहरुख के बेटे की घर वापसी के बाद से शाहरुख के घर में एक बार फिर से खुशियां वापस लौट आई है.