दुनिया का सबसे चर्चित अवार्ड ऑस्कर के 93वें संस्करण में मलयाली फिल्म जल्लीकट्टू को नाम नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म की सराहना करते हुए भारत की तरह से इस फिल्म को लिया गया है. हालांकि इससे पहले भी कई फिल्मों का नाम ऑस्कर के लिए गया था .
जिनके नाम है, छपाक, शिकारा, गुलाबो सिताबो, बुलबुल कामयाब और शकुंतला देवी लेकिन जल्लीकट्टू के क्रिएटिविटी को देखते हुए उसे ही पसंद किया गया.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: जान कुमार सानू ने बिग बॉस को कहा अलविदा, दर्शकों ने दिए थे सबसे कम वोट
दर्शकों ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है. यह एक ड्रामा थ्रिलर है. इस फिल्म की क्रिएटिविटी को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी से लेकर किरदारों का भी खूब अच्छे से चयन किया गया है. शायद इसी वजह से इस फिल्म को पसंद किया गया है.
ये भी पढ़ें- अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला खिताब, मिला 15 लाख का
इस फिल्म को निर्देशक लीजो जोस पेल्लीसरी ने किया है तो वही इस फिल्म को प्रॉड्यूस ओ थॉमस पेनिकर ने किया है. इस बात की जानकारी फिल्म फेडरेशन इंडिया के चयन मंडल ने जानकारी दी है. इस बात की. उन्होंने बताया है कि कई भाषाओं के फिल्म को देखने के बाद जल्लीकट्टू को चुना गया है. कुल 27 फिल्में आई थी जिसमें से सिर्फ 1 ही फिल्म का चयन करना था. चयन करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन बाद में क्रिएटिवीटी को देखने के बाद हमने इस फिल्म को सबसे आगे रखा.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: निक्की तम्बोली हो सकती हैं एकता कपूर की अगली नागिन !
फिल्म जल्लीकट्टू की कहानी एक ऐसे आदमी पर बनाई गई हैजो पेशे से कसाई है और वह कसाई खाना चलाता है जहां पर जानवर काटकर मांस बेचा जाता है. एक रात कसाईखाने में कुछ ऐसा होता है जिससे रातों- रात एक भैंस कसाई खाने से निकलकर भाग जाती है और गांव वालों का चैन खराब कर देती है. उस दौरान एक ऐसे आदमी को बुलाया जाता है जो इन भैंसों को कंट्रोल करता है.