Khatron Ke Khiladi 13 : ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का लोगों को बेस्रबी से इंतजार है. जब से इस सीजन का प्रोमो जारी किया गया है, तभी से फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट है. शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही सभी कंटेस्टेंट्स इंडिया वापस आने वाले हैं.
हाल ही में चैनल की तरफ से शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अर्चना गौतम (Archana Gautam) उन पर कॉमेंट कर रही हैं.
शो में देखने को मिलेगी शिव-अर्चना की नोकझोंक
रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में भी शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अर्चना गौतम की नोकझोंक देखने को मिलेगी. ‘बिग बॉस 16’ में भी दोनों ने लव-हेट रिलेशनशिप शेयर किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि एक तरफ जहां शिव पानी और बिजली के झटके वाले स्टंट कर रह रहे हैं और अन्य सभी कंटेस्टेंट् उनका हौसला बड़ रहे है. तो वहीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) शिव को चिढ़ाते हुए पूछती हैं, ‘बिग बॉस समझ लिया क्या?’. शो के इस नए प्रोमो को देखने के बाद लग रहा है कि यहां पर भी दोनों ने प्यार और नफरत का रिश्ता साझा किया है.
Rohit Shetty’s Khatron Ke Khiladi 13 will begin airing from 15th July every Saturday and Sunday at 9:00 PM only on COLORS! #KhatronKeKhiladi13 pic.twitter.com/YfNVOBjzCi
— News18 Showsha (@News18Showsha) July 4, 2023
15 जुलाई से शुरू हो रहा है शो
बता दें कि, ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) 15 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है. जो शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर देखने को मिलेगा.