टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में भी लगातार टॉप पर बना हुआ है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि कपाड़िया हाउस में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के दैरान वनराज अपनी बेटी पाखी के साथ पहुंचता है. वह अनुज से माफी मांगता और ठीक होने के लिए प्रार्थना करता है. तो दूसरी तरफ बरखा अनुपमा के चरित्र पर सवाल उठाती है और उसे खरी-खोटी सुनाती है. इसी बीच अनुज को धीरे-धीरे होश आने लगता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि बरखा अनुपमा से कहती है कि तुमने मेरे देवर से प्रेम नहीं किया है, मेरे देवर ने सिर्फ तुमसे प्रेम किया है. और उसने तीन बच्चों की मां और एक तलाकशुदा औरत से शादी की. अनुपमा ने अनुज को धोखा दिया है. शो में आप ये भी देखेंगे कि अंकुश और बरखा, अनुपमा को लीगल नोटिस देंगे. जिसमें लिखा होगा कि जब तक अनुज को होश नहीं आता, वह उससे जुड़ा फैसला नहीं ले सकती है. इसके साथ ही इस परिवार का बिजनेस भी नहीं संभाल सकती है.

 

बरखा और अंकुश आगे अनुपमा पर सवाल खड़ा करने से पीछे नहीं हटते हैं. दोनों कहते हैं इतना बड़ा बिजनेस संभालने के लिए तुम्हारे पास अनुभव नहीं है, साथ ही क्या भरोसा कि कब तुम इसे अपने बच्चों के नाम कर दो. अंकुश, अनुपमा से कहता है कि कपाड़िया एंपायर को तुम नहीं मैं संभालुंगा.

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि इसी बीच अनुज को होश आ जाएगा तो दूसरी तरफ बरखा और अंकुश को बड़ा झटका लगेगा. होश में आते ही अनुज, बरखा और अंकुश को अक्ल ठिकाने लगाएगा. वह बरखा का राज सबके सामने खोल देगा. वह बरखा और अंकुश को घर से निकालने का फैसला ले लेगा. अनुज उन दोनों को बिजनेस से भी बेदखल करेगा.

 

शो में आगे ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज सबको बताएगा कि वनराज ने खाई में उसे धक्का नहीं दिया, उसने उसे बचाने की कोशिश की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...