टीवी शो ‘अनुपमा’ से पारस कलनावत की छुट्टी हो गई है. ये खबर फैंस के लिए कॉफी शॉकिंग  है. बताया जा रहा है कि अनुपमा के सेट पर पारस कलनावत  के साथ साजिश चल रही थी. आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला…

पारस कलनावत जल्द ही रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. एक इंटरव्यू के अनुसार पारस कलानवत ने बताया है कि सेट पर उनके साथ अलग तरह का व्यवहार किया जाता था, जो वह कैमरे के सामने बता भी नहीं सकते हैं.

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पारस कलनावत ने बताया, पूरी कास्ट में मैं इकलौता ऐसा इंसान था जिसके फॉलोअर्स 1 मिलियन से भी ज्यादा हो गए थे. ये सब कास्ट में बहुत सहजता से नहीं लिया गया. उन्होंने आगे कहा कि कई सारे लोगों को ये बहुत ऑफेंसिव लगा कि हम इतने सालों से काम कर रहे हैं और ये 24 साल की उम्र में 10 लाख फॉलोअर्स सेलिब्रेट कर रहा है.

 

सेट पर पारस कलानवत के साथ एक अलग ही तरह का पॉलिटिक्स किया जाता था. एक्टर ने कहा कि मैं किसी के बारे में बुरा या गलत नहीं बोलना चाहता. क्योंकि हर किसी की अपनी जिंदगी, अपना तरीका होता है. उन्होंने ये भी बताया कि सीरियल में मेरे सीन्स भी कम किए गए थे.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...