सीरियल अनुपमा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, शो ने इस सप्ताह भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह आगे बना ली हैं. जहां एक तरफ अनुपा और अनुज एक दूसरे से अलग हो गए हैं , वहीं वनराज और माया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
वहीं पूरे कपाड़ियां मेंशन में बरखा ने अपना कब्जा जमा लिया है, बता दें कि बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि नौकरी मिलते ही वनराज सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, वहीं बरखा अनुपमा की सारी चीजें कपाड़िया मेंशन से बाहर फेंकवा देती है.
View this post on Instagram
दिखाया जाता है कि अनुपमा अपने नई जिंदगी की शुरुआत करने की कोशिश करती है, ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता है, आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा के बाहर आते ही उसे अपने पड़ोसियों से ताना सुनने को मिलेगा.
पड़ोसन ताना मारती है कि जैसी अनुपमा खुद है वैसे ही अपने बच्चों को भी बना रखा है , तभी ये लोग घर नहीं बसा पा रहे हैं. जिसके बाद से अनुपमा करारा जवाब देती है इन लोगों को. अनुपमा कहती है कि उसकी शादी वनराज से उसकी वजह से नहीं टूटी है. रही बात अनुज की तो अनुज ने उसे छोड़ा है. जिसे सुनकर पड़ोसी हैरान रह जाती है.