पांखुडी अवस्थी और गौतम रोड़े टीवी के क्यूटेस कपल में से एक हैं, इन दिनों कपल की जिंदगी में खुशियां हैं, दरअसल जल्द ही दोनों दो से तीन होने वाले हैं, यानि पांखुड़ी मां बनने वाली हैं.
इस खबर की जानकारी कपल ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दिया है. जिसे देखते ही फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी पीरिड को एंयॉय कर रहे हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया है.
View this post on Instagram
फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.बता दें कि पांखुडी ने एक एनीमिटेड वीडियो शेयर किया है, जिसे देखते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि हमारा परिवार बढ़ रहा है. बता दें कि पांखुडी की डिलीवरी इसी साल 2023 में होगी. एक्ट्रेस ने कहा है कि हमें आपकी प्यार और शुभकानाएं की जरुरत है.
एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने लिखा है कि बधाई हो, गौहर खान ने लिखा है बहुत बहुत बधाई हो, भगवान परिवार को आशीर्वाद देें.बता दें कि पांखुडी और गौतम सूर्यपुत्र गौतम के सेट पर मिले थें, जहां से इनकी दोस्ती हो गई थी फिर दोनों एक दूसरे के साथ जीने का वादा किया.