सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं, अनुपमा अनुज से अलग होने के बाद से अपनी मां के पास रहने पहुंच गई है, उसने अपनी डांस एकेडमी शुरू कर दी है.

वहीं अनुज मुंबई में छोटी के पास रह रहा है, और वहां से आने का नाम ही नहीं ले रहा है, वहीं बरखा अनुज के मन में लगातार अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaserial__)

वहीं दूसरी तरफ वनराज अनुपमा का दिल जीतने का कोशिश कर रहा है, वह चाहता है कि अनुपमा उसकी लाइफ में वापस आ जाए. सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न खत्म नहीं हो रहे हैं. सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा डांस क्लास कराती है लेकिन उसके पिता के पास डांस क्लास की फिस देने के पैसे नहीं होते हैं,जिसके बदले वह ट्यूशन भी पढ़ाएगी औऱ धनिया भी बेचेगी.

जिसे देखकर अनुपमा का दिल पसीज जाता है, वह उस गरीब बच्ची को मुफ्त में डांस क्लास देगी, वहीं दूसरी तरफ पाखी कपाड़िया मेंशन पहुंच जाती है, बरखा को सबक सिखाने के लिए, वह अपनी मां की तरह गुजराती खाना बनाती है साथ की ऑफिस ज्वाइन भी करेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...