सीरियल ‘अनुपमा’ प्रीक्वल ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ (Anupama Namaste America) का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. और कल यानी 25 अप्रैल को ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज कर दिया गया है. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर बात कर रहे हैं. इस शो ने आते ही फैंस के दिल में जगह बना ली है. अनुपमा के जीवन में 17 साल पहले क्या हुआ था, अब दर्शक इस शो में देख पाएंगे,
‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ के पहले एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज अनुपमा को अपने साथ बॉस की पार्टी में ले जाने से मना कर देता है. और वह अनुपमा से कहता है कि तुम कभी भी मेरे बॉस की पार्टी में नहीं गई, इसलिए मैंने इस बार भी मना कर दिया. लेकिन अनुपमा वनराज को सरप्राइज देती है और पार्टी में जाने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन वनराज कहता है कि अब वह अनुपमा को पार्टी में नहीं ले जा सकता क्योंकि उसने बॉस को पहले ही मना कर दिया है.वनराज की बेरुखी अनुपमा का दिल तोड़ टूट जाता है.
View this post on Instagram
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मोटी बा वनराज को ऑर्डर देगी कि अनुपमा पार्टी में जाएगी. ऐसे में वनराज मना नहीं कर पाएगा और अनुपमा को साथ में ले जाएगा. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि पार्टी में अनुपमा जमकर डांस करेगी.
View this post on Instagram
अनुपमा का डांस देखकर वनराज की बॉस की पत्नी काफी खुश हो जाएगी. वह अनुपमा को अपने साथ अमेरिका ले जाने की बात कहेगी. अनुपमा ये बात सुनकर काफी खुश हो जाएगी तो दूसरी तरफ वनराज चिढ़ जाएगा. और वनराज अनुपमा का पासपोर्ट जला देगा. शो में वनराज की एक्स गर्लफ्रेंड रितिका की एंट्री होगी. वनराज अपनी एक्स से छिपाएगा कि वह शादीशुदा है.
View this post on Instagram