कलर्स टीवी (Colors Tv) का मशहूर सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) फेम अविका गोर (Avika Gor) अपने किरदार के घर-घर में मशहूर हैं. आज भी लोग उन्हें आनंदी के नाम से बुलाते हैं. इस सीरियल में अविका गोर की एक्टिंग ने दर्शकों के दिल जीत लिया. अब आनंदी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. तो आइए बताते है, क्या है पूरा मामला.
अविका गोर जल्द ही विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की अपकमिंग हॉरर फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' (1920: Horrors of The Heart) में अहम किरदार में नजर आएंगी. अविका काफी लंबे समय से बड़े प्रोजेक्ट के तलाश में थी. आखिकार अब वो बॉलीवुड में इस हॉरर फिल्म से डेब्यू करेंगी.
View this post on Instagram
विक्रम भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 1920 ने मेरे जीवन में एक नया चैप्टर शुरू किया और अब 1920 में सेट की गई एक और कहानी हिंदी फिल्मों में बेहद टैलेंटेड अविका गोर के करियर की शुरुआत करेगी. कृष्णा भट्ट '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का निर्देशन करेंगी, जो मेरे गुरु महेश भट्ट द्वारा लिखी गई है. इस बार मैं निर्माता की भूमिका निभा रहा हूं.
View this post on Instagram
अविका गोर के फैंस उन्हें काफी लंबे से समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए बेताब थे. फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बता दें कि बॉलीवुड से पहले अविका गोर साउथ फिल्म में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साउथ में अपनी शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी.